अकेले करना पड़ता हैं

अकेले करना पड़ता हैं सफ़र जहाँ में कामयाबी के लिए.. काफिला और दोस्त,अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..

कमजोरियां मत खोज

कमजोरियां मत खोज मुझमें मेरे दोस्त, एक तू भी शामिल है मेरी कमजोरियों मे

वफा की आस

छोड़ दो किसी से वफा की आस….. ऐ दोस्त जो रूला सकता हैं_, वो भुला भी सकता हैं_!!

रोज मोहब्बत के नए

मुमकिन नहीं है हर रोज मोहब्बत के नए, किस्से लिखना……….!! मेरे दोस्तों अब मेरे बिना अपनी, महफ़िल सजाना सीख लो…….!!

जाल बिछाने वाले !

हर शख्स परिंदों का हमदर्द नही होता मेरे दोस्त, बहुत बेदर्द बेठे है दुनिया में, जाल बिछाने वाले !!…

कामयाबी के लिए

अकेले करना पड़ता हैं सफ़र जहाँ में कामयाबी के लिए.. काफिला और दोस्त,अक्सर कामयाबी के बाद ही बनते हैं..

असफ़लता अनाथ होती है

असफ़लता अनाथ होती है, मगर सफलता के माँ, बाप, रिश्तेदार दोस्त सभी होते है ।

जिन्दगी में सताने वाले

किस को क्या इलज़ाम दूं दोस्तो… जिन्दगी में सताने वाले भी अपने थे.. और दफनाने वाले भी अपने थे…

ज़रूरत नहीं दोस्तों

शायरी की ज़रूरत नहीं दोस्तों, अनजान है सब यहां इश्क से…. कुछ भी कहो….. सब वाह वाह ही करेंगे !!

अदाक़ारी नही करता

वफ़ादारी दिखाने की अदाक़ारी नही करता, …. हमारा दिल कोई भी काम बाज़ारी नही करता.!!

Exit mobile version