बहुत तेज दिमाग चाहिए….. गलतियाँ नीकालने के लिए । लेकिन एक सुंदर दिल होना चाहिए…. गलतियाँ कबुल करने के लिए ।
Category: प्रेरणास्पद कहानी
जब भी हक़ जता कर
जब भी हक़ जता कर देखा, मुझे हदें बता दीं गईं मेरी !!!
इकतरफ़ा इश्क़
इकतरफ़ा इश्क़ का अपना ही है मज़ा अपना ही गुनाह है अपनी ही सज़ा
उसने माँगी थी
उसने माँगी थी मुझसे जरा सी दुआ,साथ मैंने ही उसके खुदा कर दिया..!! एक खुदगर्ज़ “ग़ज़ल” नाम जिसको दिया अपनी पहचान दी, उसने मुझको ही सबसे जुदा कर दिया..! उम्रभर साथ चलने का वादा किया,छोड़ तनहा मुझे अलविदा कर दिया..!! एक मंज़िल से भटका मुसाफिर था वो, रास्ते में मिला हमसफ़र बन गया, उसने माँगी… Continue reading उसने माँगी थी
तेरी हसरत दिल में
तेरी हसरत दिल में यूँ बस गई है, जैसे अंधे को हसरत आँखों की…
कितना अच्छा लगता है
कितना अच्छा लगता है , जब कोई कहता है…… अपना ख्याल रखना मेरे लिए !!
पैसे गिनने में
पैसे गिनने में उस्ताद हैं ये उंगलियाँ… किसी के आंसू पोंछने में ही क्यूँ बेकार है….??
सन्नाटा छा गया
सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में, जब माँ ने पूछा मै हूँ किसके हिस्से मे|
सफल हो सकते हैं
सफल व्यक्तियों के सींग नहीं होते ! यानी आप भी सफल हो सकते हैं |
असफ़लता अनाथ होती है
असफ़लता अनाथ होती है, मगर सफलता के माँ, बाप, रिश्तेदार दोस्त सभी होते है ।