लफ़्ज़ों पे वज़न रखने से नहीं झुकते मोहब्बत के पलड़े साहिब हलके से इशारे पे ही ज़िंदगियां क़ुर्बान हो जाती हैं…
Tag: Nice Shayari
आसमां में उड़ने की चाह
आसमां में उड़ने की चाह रखने वाले.. कभी जमी पर गिरने की परवाह नहीं करते !!
सजा देना हमें भी
सजा देना हमें भी आता है… पर तू तकलीफ से गुजरे यह हमें गवारा नहीं…!!!
कोई तो है
कोई तो है जिसकी खातिर…. उदास रहने का शौक-सा है……!!
यूं तो मेरा भी
यूं तो मेरा भी एक ठिकाना है मगर तुम्हारे बिना लापता हो जाता हूँ मैं|
तूम सौ जाऔ
तूम सौ जाऔ केवल भाई वरना गंदगी तूम को साफ करने पडेगी|
हकीक़तें सज़ा देती हैं..!
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ, मुझे हकीक़तें सज़ा देती हैं..!!!
भूलना सीखिए जनाब….
भूलना सीखिए जनाब…..। एक दिन दुनिया भी वही…. करने वालीहै.!!
अब बहाने नहीं
मुस्कुराने के अब बहाने नहीं ढूढने पड़ते तुम्हें याद करते हैं तमन्ना पुरी हो जाती है|
धड़कनों ने बताया
धड़कनों ने बताया मोहब्बत आज भी उसी से है|