उसने माँगी थी

उसने माँगी थी मुझसे जरा सी दुआ,साथ मैंने ही उसके खुदा कर दिया..!! एक खुदगर्ज़ “ग़ज़ल” नाम जिसको दिया अपनी पहचान दी, उसने मुझको ही सबसे जुदा कर दिया..! उम्रभर साथ चलने का वादा किया,छोड़ तनहा मुझे अलविदा कर दिया..!! एक मंज़िल से भटका मुसाफिर था वो, रास्ते में मिला हमसफ़र बन गया, उसने माँगी… Continue reading उसने माँगी थी

कद्र मेरी ना समझी

कद्र मेरी ना समझी खुदगर्ज जमाने ने, मेरी कीमत को आंका शहर के बुतखाने ने, कुसूर तेरा न था सब खतायें मेरी थी, खुद को बर्बाद कर लिया तुम्हे आजमाने में, जिन जमीनों पर तुमने पैरों के निशान छोडे हैं, वहीं सजदे किये हैं तेरे इस दिवाने ने, तेरे दिल के अंजुमन से जब रुख्सत… Continue reading कद्र मेरी ना समझी

मेरे जख्मो पर एक बार

वो नमक जो तूने मेरे जख्मो पर एक बार डाला था . वो मेरे आंसुओ में आज भी अक्सर निकलता है।

किसको बर्दाश्त है

किसको बर्दाश्त है खुशी आजकल लोग तो दूसरो की … अंतिम यात्रा की भीङ देखकर भी जल जाते है …!!

जिन्दंगी को समझना

जिन्दंगी को समझना बहुत मुशकिल हैं. कोई सपनों की खातिर “अपनों” से दूर रहता हैं.. और , कोई “अपनों” के खातिर सपनों से दूर …!!

थमते थमते थमेंगे

थमते थमते थमेंगे आंसु; रोना है, कुछ हँसी नहीं है!

ऊँचाई नापना छोड़ दे..

आसमान की ऊँचाई नापना छोड़ दे… जमीन की गहराई बढ़ा,अभी ओर नीचे गिरेंगे लोग..

इतनी मजबूती से

इतनी मजबूती से इस वीराने के दर बंद हुऐ, दिल में उतरी ना कोई ज़ात, तेरी ज़ात के बाद !

दिल बेतहाशा दुखता है

दिल बेतहाशा दुखता है जनाब अपनों के बीच पराये बन कर देखो..

हमने दुनिया में

हमने दुनिया में मुहब्बत का असर ज़िन्दा किया है , हमनें दुश्मन को गले मिल-मिल के शर्मिन्दा किया है…!

Exit mobile version