कद्र मेरी ना समझी खुदगर्ज जमाने ने,
मेरी कीमत को आंका शहर के बुतखाने ने,
कुसूर तेरा न था सब खतायें मेरी थी,
खुद को बर्बाद कर लिया तुम्हे आजमाने में,
जिन जमीनों पर तुमने पैरों के निशान छोडे हैं,
वहीं सजदे किये हैं तेरे इस दिवाने ने,
तेरे दिल के अंजुमन से जब रुख्सत हो गये,
तब कहीं पनाह दी हमें इस मयखाने ने!