आँख से आंसू कैसे नीचे गिरने दूँ उसकी यादें मिटटी में मिल जाएँगी
Tag: जिंदगी शायरी
बदलेँगे नहीँ ज़ज्बात
बदलेँगे नहीँ ज़ज्बात मेरे तारीखोँ की तरह… बेपनाह इश्क करने की ख्वाहीश उम्र भर रहेगी
जाने कितने झूले
जाने कितने झूले थे फाँसी पर,कितनो ने गोली खाई थी…. क्यो झूठ बोलते हो साहब, कि चरखे से आजादी आई थी….
मोहब्बत मै जबरदस्ती
मोहब्बत मै जबरदस्ती अच्छी नहीं होती जब आपका दिल चाहे तब मेरे हो जाना
तेरी वफ़ा के तकाजे
तेरी वफ़ा के तकाजे बदल गये वरना, मुझे तो आज भी तुझसे अजीज कोई नहीं…!
मैंने अपने दिल से
मैंने अपने दिल से तेरा रिश्ता पुछा, कम्बखत कहता है, जितना मैं उसका हूँ, उतना तेरा भी नहीं..
कौन चाहता है
कौन चाहता है खुद को बदलना.. किसी को प्यार तो किसी को नफरत बदल देती है..
जब तक तुम्हारे हाथ
सूरज, सितारे, चाँद मेरे साथ में रहे.,. जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे.,, साखों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हैं हम.,, आंधी से कोई कह दे के औकात में रहे.,.,!!!
एक दिन हम
एक दिन हम मिलेंगे सूखे गुलाबों में, बारिश की बूंदों में, कलम में, किताबों में ।।
कभी किसी को
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता कहीं ज़मीन तो कहीं आसमान नहीं मिलता जिसे भी देखिये वो अपने आप में गुम है ज़ुबाँ मिली है मगर हमज़ुबाँ नहीं मिलता बुझा सका है भला कौन वक़्त के शोले ये ऐसी आग है जिसमे धुआँ नहीं मिलता तेरे जहाँ में ऐसा नहीं कि प्यार न हो… Continue reading कभी किसी को