अपनी चाहत के

अपनी चाहत के नाम कर लेना, कोई उँचा मकाम कर लेना, अगर किसी मोड़ पर मिलो मुझसे, एक प्यारा सलाम कर लेना…

कैसे कह दूं

कैसे कह दूं, कि थक गया हूं मैं….. जाने किस-किस का, हौसला हूं मै|

जिसको जो कहना

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है, ये वक्त-वक्त कि बात है साहब, सबका वक्त आता है..

बड़ी मुश्किल से

बड़ी मुश्किल से सुलाया है ख़ुद को मैंने, अपनी आँखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच देकर..

आज यह कैसी उदासी

आज यह कैसी उदासी छाई है, तन्हाई के बादल से भीगी जुदाई है, टूट के रोया है फिर मेरा दिल, जाने आज किसकी याद आई है।

पत्थर में एक ही कमी है

पत्थर में एक ही कमी है कुछ भी करों…. वह पिघलता नहीं लेकिन उसकी एक ही खूबी है वह कभी बदलता भी नहीं.

ना पूछ रात भर

ना पूछ रात भर जागने की वजह ऐ दिल-ए-नादान…. मोहब्बत में कुछ सवालों के जवाब नहीं होते….

कुछ नहीं कहते

कुछ नहीं कहते, ना रोते हैं…. दुःख पिता की तरह होते हैं….

मुझे बस हल्की सी

मुझे बस हल्की सी फ़िक्र है तुम्हारी.. मैं नहीं जानता प्यार क्या है..!!

आपने जीना सीख लिया

दर्द जब मीठा लगने लगे तो, समझ जाइये की आपने जीना सीख लिया !

Exit mobile version