तेरी यादो को

तेरी यादो को पसन्द आ गई है मेरी आँखों की नमी, हँसना भी चाहूँ तो रूला देती है तेरी कमी..

तारे तो टुटा ही करतें है

तारे तो टुटा ही करतें है रोज़, दुआ किया करो कि “मोहब्बत” में दिल ना टुटा करे किसी का..

छू जाते हो

छू जाते हो तुम मुझे कितने दफ़े, ख़्वाब बनकर… लोग खामखाँ ही कहते है कि तुम मेरे पास नहीं…!!

तेवर बता रहे है

उसके तेवर बता रहे है मुझे… ख़्वाब सारे बिखरने वाले है….

जिंदगी मेरे कानो मे

जिंदगी मेरे कानो मे अभी होले से कुछ कह गई, उन रिश्तो को संभाले रखना जिन के बिना गुज़ारा नहीं होता|

तुम एक बार

सुनो ! तुम एक बार पुछ लो की कैसा हुँ, घर में पडी सारी दवाइयाँ फेंक ना दू तो कहना…

हमने उसको वहाँ भी

हमने उसको वहाँ भी जाकर माँगा था,जहाँ लोग सिर्फ अपनी खुशियां मांगते है|

ये जिंदगी और सजा

मोहब्बत तो खूब करती ये जिंदगी और सजा भी खूब देती है जैसे बादाम के शर्बत में मिर्च काली मिला दी हो उसने|

जरुरत पे हीं

जरुरत पे हीं याद आती है मेरी मैं आपातकालीन खिड़की हूँ जैसे|

एक ही काफी है

दुआ तो एक ही काफी है गर कबूल हो जाए, हज़ारों दुआओं के बाद भी मंजर तबाह देखे हैं ।

Exit mobile version