आँखोँ के परदे भी नम हो गए बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. . . पता नही गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए. .
Tag: Pyari Shayari
ज़िन्दगी तरसती है
कब्रोँ पर यहाँ ताजमहल है…. और एक टूटी छत को ज़िन्दगी तरसती है…….
तुझे महसूस करने को
तड़प रही है सांसे तुझे महसूस करने को…फिजा में खुशबू बनकर बिखर जाओ तो कुछ बात बने |
आज वो मिली
आज वो मिली ….. जो नींद में आकर…नींद से उठा देती थी…!!!
दर्द को भी दर्द होता होगा
दर्द को भी दर्द होता होगा..!!! जब नाम-ऐ…इश्क़ आता होगा..!!
प्यार तो प्यार है
एक तरफा ही सही…प्यार तो प्यार है…, उसे हो ना हो…लेकिन मुझे बेशुमार है..
माँगने वालों को
माँगने वालों को क्या इज़्ज़त ओ रुस्वाई से देने वालों की अमीरी का भरम खुलता है|
सहारों की बात मत करना
अब सहारों की बात मत करना….… अब दिलासों से भर गया है दिल….!!
बङा फर्क है
बङा फर्क है,तेरी और मेरी मोहब्बत में..! तू परखता रहा और हमने यकीन में एक उम्र गुजार दी..!!
कभी जिंदगी न मिले
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले !!