आँखों मे ख्वाब

आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता, वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता… बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे, मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता… !!!

थोड़ी सी खुद्दारी

थोड़ी सी खुद्दारी भी लाज़मी थी उसने हाथ छुड़ाया ..मैंने छोड़ दिया |

कौन कहता है

कौन कहता है कुछ नही बदला अब में उसे”आप”कहता हूँ

मैंने यादें उठाकर

मैंने यादें उठाकर देखी हैं….. इक वक्त ऐसा भी था जब तुम मेरे थे|

जिस दिन सादगी

जिस दिन सादगी श्रृंगार हो जाएगी, उस दिन आईनों की हार हो जाएगी..

कुछ शिकायतें बनी

कुछ शिकायतें बनी रहें तो बेहतर है, चाशनी में डूबे रिश्ते वफ़ादार नहीं होते…!!

लब ये ख़ामोश रहेंगे

लब ये ख़ामोश रहेंगे ये तो वादा है मेरा कुछ अगर कर दें निगाहें तो ख़फा मत होना|

बस एक ही बात थी

बस एक ही बात थी जो मुक्कम्मल सुनी थी मैंने , वो एक बात जिसे रुक गया वो कहते कहते !

ये अलग बात है

ये अलग बात है की दिखाई न दे मगर शामिल जरूर होता है, खुदकुशी करने वाले का कोई न कोई कातिल जरूर होता है !!❗❗❗

न लौटने की हिम्मत

न लौटने की हिम्मत है.. न सोचने की फुर्सत.. बहुत दूर निकल आए हैं.. तुमको चाहते हुए

Exit mobile version