आँखों मे ख्वाब

आँखों मे ख्वाब उतरने नही देता,
वो शख्स मुझे चैन से मरने नही देता…

बिछड़े तो अजब प्यार जताता है खतों मे,
मिल जाए तो फिर हद से गुजरने नही देता… !!!

ये अलग बात है

ये अलग बात है की दिखाई न दे मगर शामिल जरूर होता है,
खुदकुशी करने वाले का कोई न कोई कातिल जरूर होता है !!❗❗❗