मुस्कान के सिवा कुछ न लाया कर चेहरे पर..! मेरी फ़िक्र हार जाती है तेरी मायूसी देखकर..!!
Category: लव शायरी
इश्क़ की दुनिया में
इश्क़ की दुनिया में क्या-क्या हमको सौग़ातें मिली सूनी सुबह…..रोती शामें….. …..जागती रातें मिली…
यह भी नहीं कि
यह भी नहीं कि मेरे मनाने से आ गया जब रह नहीं सका तो .. बहाने से आ गया |
वो चीज़ जिसे
वो चीज़ जिसे दिल कहते है वो भूल गया में रख कर कही
हमें कोई ना पहचान पाया
हमें कोई ना पहचान पाया दोस्तों . . कुछ अंधे थे, कुछ अंधेरों में थे
एक उम्र के बाद
एक उम्र के बाद उस उम्र की बातें, उम्र भर याद आती है…
अपनी कमजोरियो का
अपनी कमजोरियो का जिक्र कभी न करना जमाने से. लोग कटी पतंगो को जम कर लुटा करते है !!
ये कहकर वो दिल में
ये कहकर वो दिल में आग लगाये जाते हैं कि….चिराग़ ख़ुद नही जलते जलाये जाते हैं…!!
मैं ठहर गया
मैं ठहर गया वो गुज़र गयी, वो क्या गुज़री सब ठहर गया…!!!
प्यार है इश्क़ है
प्यार है इश्क़ है,मोहब्बत है, क्या है…. पतंग मेरी कटती है उदास वो हो जाता है…..