मेरे लिये खुशियों की दुआ करते हो, तुम खुद मेरे क्यों नही हो जाते।।
Category: लव शायरी
जो वक़्त पे
जो वक़्त पे रिप्लाई नही देते, वो वक़्त पे साथ क्या देंगे।।
बस एक बार
बस एक बार तुझसे मिलने की ख्वाईश है, तेरे सीने से लग के जी भर के रो लेना चाहते हैं।।
तुझे मनाने के सारे तरीके
तुझे मनाने के सारे तरीके खत्म हुए, पर तेरे रुठने के बहाने|
एक तेरी रूह ही थी
एक तेरी रूह ही थी जिसको अपने जिस्म में उतार लिया, वरना हम तो वो हैं जो खुद को धूल भी लगने ना दें।।
जो दिल में आए
जो दिल में आए वो सब करना, बस एक गुजारिश है, किसी से अधूरा प्यार मत करना।।
रिश्ते संजोने में
रिश्ते संजोने में एक इंसान झुकता चला गया, और लोगो ने इसे उसकी औकात समझ लिया।।
ख्वाब सिर्फ देखना नहीं
ख्वाब सिर्फ देखना नहीं सच भी करना है, तुम पर सिर्फ मरना ही नहीं तुम्हे अपना करना है।।
बहुत हिम्मत रखनी पड़ती है
बहुत हिम्मत रखनी पड़ती है, टूटे हुए दिल के साथ मुस्कुराने में।।
कभी कभी मेरी आँखे
कभी कभी मेरी आँखे यूँ ही रो पडती है, मै इनको कैसे समझाऊँ की कोई शख्स चाहने से अपना नहीं होता।।