मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों के हिस्से में ही आती हैं…!! क्यूंकि वो लोग ही उसे बेहतरीन तरीके से अंजाम देने की ताकत रखते हैं..!! “रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा; प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा..! थक कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफ़िर; मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा…!!”
Category: जिंदगी शायरी
सरे बदन को
सरे बदन को आँखें बनाकर राह तको.. … के सारा खेल ये मोहब्बत में, इंतज़ार का है ।
मेरे जख्मों को
आतिश ए राख हूँ बेशक बुझा बुझा सा लगता हूँ मैं…. मेरे जख्मों को हवा मत देना जमाना फूंक सकता हूँ मैं…
ज़िंदगी में शामिल हो
सुनो तुम मेरी ज़िंदगी में शामिल हो ऐसे, – – मंदिर के दरवाज़े पर मन्नत के धागे हों जैसे..!!
शायद तूने सुना नहीँ
ऐ उम्र ! कुछ कहा मैंने, पर शायद तूने सुना नहीँ.. तू छीन सकती है बचपन मेरा, पर बचपना नहीं..!! हर बात का कोई जवाब नही होता हर इश्क का नाम खराब नही होता… यु तो झूम लेते है नशेमें पीनेवाले मगर हर नशे का नाम शराब नही होता… खामोश चेहरे पर हजारों पहरे होते… Continue reading शायद तूने सुना नहीँ
मेरी मुस्कान पर
लोग जलते रहे मेरी मुस्कान पर; मैंने दर्द की अपने नुमाईश न की; जब जहाँ जो मिला, अपना लिया – जो न मिला, उसकी ख्वाहिश न की…!!!
जिंदगी देकर भी
खरीद सकते उन्हें तो अपनी जिंदगी देकर भी खरीद लेते , पर कुछ लोग “कीमत” से नही “किस्मत” से मिला करते हैं…
कलाकारी करते करते
थक गया है गम भी अपनी कलाकारी करते करते, ऐ खुशी तु भी अपना किरदार निभा दे जरा।
लफ्जों मे जिंदगी
कीतने कम लफ्जों मे जिंदगी को बयाँ करुँ ? लो तुम्हारा नाम लेके किस्सा तमाम करुँ !!
ताकत दवाओं की
परखता रहा उम्र भर, ताकत दवाओं की, दंग रह गया देख कर, ताकत दुआओं की!!?