गंदगी नज़रों में होती है वरना कचरा बीनने वालों को तो कचरे में भी रोटी दिखती है..
Tag: Pyar Shayari
नाकामी का ग़म
नाकामी का ग़म करने से….मंज़िलें नही मिलती…..हौंसले भी टूट जाते है….अक्सर उदास रहने से…
गरीब की झोपड़ी मे
स्वभाव रखना है तो उस दीपक की तरह रखो…… जो बादशाह के महल में भी उतनी रोशनी देता है…. जितनी किसी गरीब की झोपड़ी मे
आँखोँ के परदे भी
आँखोँ के परदे भी नम हो गए बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. . . पता नही गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए. .
आँखोँ के परदे भी
आँखोँ के परदे भी नम हो गए बातोँ के सिलसिले भी कम हो गए. . . पता नही गलती किसकी है वक्त बुरा है या बुरे हम हो गए. .
गम देने की चाहत में
तुम खुद उलझ जाओगे मुझे गम देने की चाहत में, मुझमें हौसला बहूत है मुस्कुराकर निकल जाऊंगा…!!
एक सांस की डोरी
दिल तोड़ के जाने वाले सुन ! दो और भी रिश्तें बाक़ी हैं एक सांस की डोरी अटकी है एक प्रेम का बंधन बाक़ी है
याद आती है
मेरी आवारगी में कुछ क़सूर अब तुम्हारा भी है, जब तुम्हारी याद आती है तो घर अच्छा नहीं लगता।
जब तेरी यादें
वो लम्हा ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है जब तेरी यादें, तेरी बातें , तेरा माहौल होता है
कभी जिंदगी न मिले
करनी है खुदा से गुजारिश तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा या फिर कभी जिंदगी न मिले !!