यादों की किम्मत

यादों की किम्मत वो क्या जाने; जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं, यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो, यादों के सहारे जिया करते हैं!

हँसना और हँसाना

हँसना और हँसाना कोशिश है मेरी; हर कोई खुश रहे यह चाहत है मेरी; भले ही कोई मुझे याद करे या ना करे; हर अपने को याद करना आदत है मेरी।

निगाहें नाज़ करती है

निगाहें नाज़ करती है फ़लक के आशियाने से, खुदा भी रूठ जाता है किसीका दिल दुखाने से..!! लाखों ठोकरों के बाद भी, संभलता रहूँगा मैं.. गिरकर फिर उठूँगा, और चलता रहूँगा मैं.. ग्रह-नक्षत्र जो भी चाहें, लिखें कुंडली में मेरी.. मेहनत से अपना, नसीब बदलता रहूँगा मैं. लिखने वाले ने क्या खूब लिखा है… जिंदगी… Continue reading निगाहें नाज़ करती है

हजारों चेहरों में

हजारों चेहरों में,एक तुम ही थे जिस पर हम मर मिटे वरना.. ना चाहतों की कमी थी,और ना चाहने वालों की…!!

मोहब्बत यूँ ही

मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती…., अपना वजूद भूलाना पडता है,किसी को अपना बनाने के लिए…।

हमें मुफ्त मिलती हैं

‘वक़्त, दोस्त और रिश्ते; ये वो चीजें हैं जो हमें मुफ्त मिलती हैं! मगर इनकी कीमत का तब पता चलता है, जब ये कहीं खो जाती हैं!

हम कह नहीं पाते…

सुना है काफी पढ़ लिख गए हो तुम…. कभी वो भी तो पढ़ो जो हम कह नहीं पाते…

कुछ भी नया करने में

कुछ भी नया करने में संकोच मत करो। ये मत सोचो कि हार होगी ? हार तो किसी की नहीं होती। या तो जीत मिलती हैं, या सीख मिलती हैं।

मरने का मजा

मरने का मजा तो तब है .. दोस्त जब जनाजे में कातिल भी आकर रोये..!!

अजीब सौदागर हैं

अजीब सौदागर हैं ये वक़्त भी।। जवानी का लालच दे के बचपन ले गया …

Exit mobile version