बदलते इंसानों की

बदलते इंसानों की बातें हमसे न पूँछो यारों, हमने हमदर्द को भी हमारा दर्द बनते देखा है!

कुछ दर्द के मारे हैं

कुछ दर्द के मारे हैं कुछ नाज़ के हैं पाले…. कुछ लोग हैं हम जैसे कुछ लोग हैं तुम जैसे….

अपनी आदत नही है

अपनी आदत नही है पुरानी चींजे बदलने की … हम सादगी पे मरने वाले जाहिल लोग है |

तुम हर तरह से

तुम हर तरह से मेरे लिए ख़ास हो,शुक्रिया वो बनने के लिए जो तुम हो…

मुझे बहुत प्यारी है

मुझे बहुत प्यारी है, तुम्हारी दी हुई हर एक निशानी… “चाहे वो दिल का दर्द हो, या…..आँखों का पानी……!!

अच्छे विचारों से

सफलता हमेशा अच्छे विचारों से आती हैं और अच्छे विचार अच्छे लोगों के सम्पर्क से आते हैं मुझे गर्व है कि मैं आपके सम्पर्क में हूँ….

अकेला छोड़ने वालों को

अकेला छोड़ने वालों को ये बताए कोई कि हम तो राह को भी हम-सफ़र समझते हैं

इश्क़ बुझ चुका है

इश्क़ बुझ चुका है, क्यूंकि हम ज़ल चुके हैं|

आपने नज़र से नज़र

आपने नज़र से नज़र कब मिला दी, हमारी ज़िन्दगी झूमकर मुस्कुरा दी, जुबां से तो हम कुछ भी न कह सके, पर निगाहों ने दिल की कहानी सुना दी.

उत्तम समय कभी नहीं आता

“समस्या” के बारे में सोचने से, बहाने मिलते हैं, “समाधान” के बारे में सोचने से, रास्ते मिलते हैं… ज़िन्दगी को “आसान” नहीं, बस खुद को “मजबूत” बनाना पड़ता है। उत्तम समय कभी नहीं आता, समय को उत्तम बनाना पड़ता है…….

Exit mobile version