तुम आ जाओ मेरी

तुम आ जाओ मेरी कलम की स्याही बनकर.. मैं तुम्हें अपनी ज़िन्दगी के हर पन्ने में उतार दूँगा

चेहरे पर जो अपने

चेहरे पर जो अपने दोहरी नकाब रखता हैं, खुदा उसकी चलाकियों का हिसाब रखता हैं|

जलो वहाँ जहाँ जरूरत हो

जलो वहाँ जहाँ जरूरत हो ….. उजालों में चिरागों के कोई मायने नहीं होते।

दो चार नहीं…

दो चार नहीं…मुझे सिर्फ एक दिखा दो… वो शख्स…जो अन्दर भी बाहर जैसा हो… !

इश्क करने से पहले

इश्क करने से पहले ‪उसका अंजाम देख लो, फिर भी समझ न आये तो ‎गजनी और ‪तेरे नाम देख लो !!

ना पूछ रात भर

ना पूछ रात भर जागने की वजह ऐ दिल-ए-नादान…. मोहब्बत में कुछ सवालों के जवाब नहीं होते….

मोहब्बत सब्र के अलावा

मोहब्बत सब्र के अलावा कुछ नही…!! मैने हर इश्क़ को इंतज़ार करते देखा |

आपने जीना सीख लिया

दर्द जब मीठा लगने लगे तो, समझ जाइये की आपने जीना सीख लिया !

किन लफ्जों में

किन लफ्जों में बयां करुं खूबसूरती तुम्हारी , नूर का झरना भी तुम और इश्क़ का दरिया भी तुम हो…

मुहब्बत उठ गयी

मुहब्बत उठ गयी दोनों घरों से…. सुना है एक ख़त पकड़ा गया है…

Exit mobile version