आंसुओं में जिंदगी को

मत बहा आंसुओं में जिंदगी को, , एक नए जीवन का आगाज़ कऱ, , दिखानी है अगर दुश्मनी की हद तो, , जिक्र भी मत कर, नज़र’अंदाज़ कर

अब ये आलम हैं

अब ये आलम हैं कि गम कि भी खबर नहीं होती, अश्क बह जाते हैं लेकिन आँख तर नहीं होती.!!

हद से ज्यादा खुशी

हद से ज्यादा खुशी और .. हद से ज्यादा गम .. कभी किसी को मत बताओ.! . जिंदगी में लोग.. हद से ज्यादा खुशी पर”नजर”.. और हद से ज्यादा गम पर “नमक”.. … जरुर लगाते है!.

सिखा देती हैं

दुनियादारी सिखा देती हैं मक्कारियां वर्ना पैदा तो हर कोई साफ़ दिल ही होता है…

जो भी सोचा

जो भी सोचा ,पूरी शिद्दत से किया मैखाने से कभी मैं ,अपने पैरों पे नहीँ लौटा|

zindagii tanha hojati hai

Suraj dhalte hii ye zindagii tanha hojati hai, Ye dil hii nhi, ye tanhaii bhi tanha hojati hai!!

इक इंसान को

ज़हर जो शंकर बनाये आपको तो खाइए वरना इक इंसान को विषधर न होने दीजिये

आखों में आंसू

एक बुढा व्यक्ति अपना मोबाईल लेकर रिपेयरिंग की दुकान पर गया और दिखाया. रिपेयरिंग वाले ने कहा: यह बिलकुल ठीक काम कर रहा है वृद्ध की आखों में आंसू आ गये बोला : फिर इसमें मेरे बच्चो के फोन क्यों नही आते?

जब आंख खुली

जब आंख खुली तो अम्‍मा की गोदी का एक सहारा था उसका नन्‍हा सा आंचल मुझको भूमण्‍डल से प्‍यारा था उसके चेहरे की झलक देख चेहरा फूलों सा खिलता था उसके स्‍तन की एक बूंद से मुझको जीवन मिलता था हाथों से बालों को नोंचा पैरों से खूब प्रहार किया फिर भी उस मां ने… Continue reading जब आंख खुली

दिल की क्या औकात

जब हम तुझ पे कुरबान हैं तो दिल की क्या औकात

Exit mobile version