आदत हुई भी तो उसकी हुई.. जिससे तमाम उम्र हम परहेज करते रहे..!
Tag: Hindi Shayri
चलते चलते थक कर
चलते चलते थक कर पूँछा पाँव के ज़ख़्मी छालों ने…. बस्ती कितनी दूर बना ली दिल में बसने वालों ने….
लोग आते हैं
लोग आते हैं मेरे घर की दरारें देखने, मुझ से मिलने के अक्सर बहाने कर के…!!
कामयाब लोग अपने फैसले से
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, और नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है।
जब भी हक़ जता कर
जब भी हक़ जता कर देखा, मुझे हदें बता दीं गईं मेरी !!!
अगर दिल टूटे तो
अगर दिल टूटे तो मेरे पास चले आना ! मुझे बिखरे हुये लोगो से मोहब्बत बहुत है ….
मैं जो सब का
मैं जो सब का दिल रखती हूँ,,, सुनो मैं भी एक दिल रखती हूँ…
इश्क का धंदा
इश्क का धंदा ही बंद कर दिया साहीब मुनाफे में जेब जले और घाटे में दिल |
तुमसे मोहब्बत की
तुमसे मोहब्बत की होती तो शायद तुम्हें भुला भी देते, इबादत की है, मरते दम तक सजदे करेंगे..
लगाकर आग दिल में
लगाकर आग दिल में अब तुम चले हो कहाँ…. अभी तो राख उड़ने दो तमाशा और भी होगा |