कोई शिकायत नहीं

हमें उनसे कोई शिकायत नहीं; शायद हमारी किस्मत में चाहत नहीं! मेरी तकदीर को लिखकर तो ऊपर वाला भी मुकर गया; पूछा तो कहा, “ये मेरी लिखावट नहीं”!

इतना तो किसी

इतना तो किसी ने चाहा भी न होगा, जितना मैने सिर्फ सोचा है……

पूरी दुनिया नफ़रतों

पूरी दुनिया नफ़रतों में जल रही है.. इसीलिए इस बार ठण्ड कम लग रही है।

ए ज़िन्दगी तेरे

ए ज़िन्दगी तेरे जज़्बे को सलाम, पता है कि मंज़िल मौत है, फिर भी दौड़ रही है…!

जंजीर से डर लगता

उल्फत की जंजीर से डर लगता हैं, कुछ अपनी ही तकदीर से डर लगता हैं, जो जुदा करते हैं, किसी को किसी से, हाथ की बस उसी लकीर से डर लगता हैं..

मासूमियत को मार ङाला

मेरी समझदारियोँ ने मेरी मासूमियत को मार ङाला… – तुझे अब भी शिकायत है कि मैँ तुझे समझता नहीँ…!!!

सही होना चाहिए

बन्दा खुद की नज़र में सही होना चाहिए… दुनिया तो भगवान से भी दुखी है |

बीतता वक़्त

बीतता वक़्त है लेकिन, खर्च हम हो जाते हैं ।

इश्क़ तो बस

इश्क़ तो बस नाम दिया है दुनिया ने, एहसास बयां कोई कर पाये तो बात हो

जहर से खतरनाक

जहर से खतरनाक है यह मोहब्बत, जरा सा कोई चख ले तो मर मर के जीता है‼️

Exit mobile version