Lehze ke bad

Lehze ke bad wo badalta nigaah bhi Rasta badal ke hum use heraan kar aaye…!!!

गरीब लगती है

कमी लिबास की तन पर अजीब लगती है, मुझे अमीर बाप की बेटी गरीब लगती है

दिल भर गया हो तो

दिल भर गया हो तो मना करने में डर कैसा मोहब्बत में बेवफाओं पर मुकदमा कहाँ होता है

जब कभी आंखों ने

जब कभी आंखों ने तेरे दीदार की सोंची उलझी तन्हाई ,ख्वाबो से बगावत कर बैठी।

बदलते रिश्ते

बदलता मौसम, बदलते लोग और बदलते रिश्ते , चाहे दिखाई ना दे, मगर ‘महसूस’ जरूर होते हैं..!!

भीगे सिरहाने याद आए

वफा की बात चली तो कुछ रंज पुराने याद आए दर्द के बिस्तर और वो भीगे सिरहाने याद आए!!

बांसुरी से सिख

बांसुरी से सिख ले, एक नया सबक ऐ-जिन्दगी, लाख सीने में जख्म हो, फिर भी गुनगुनाती है

होठों पर रह जाए

वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए, वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए, कभी तो समझो मेरी ख़ामोशी को, वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाए

जिन्दगी मुश्किल थी

वादा करके और भी आफत में डाला आपने.. जिन्दगी मुश्किल थी, अब मरना भी मुश्किल हो गया..!

गैर अजीज है

वह हजार दुश्मने-जाँ सही मुझे फिर भी गैर अजीज है.. जिसे खाके-पा तेरी छू गई, वह बुरा भी हो तो बुरा नही..!” खाके-पा – पांव की धूल

Exit mobile version