जो दिल के आइने मे हो, वही होता है प्यार के काबिल, वरना दीवार के काबिल तो हर तस्वीर होती है!!
Tag: व्यंग्य
हसरते पुरी ना हो तो
हसरते पुरी ना हो तो ना सही, ख्वाब देखना तो कोई गुनाह नही|
सामने होते हुए भी
सामने होते हुए भी तुझसे दूर रहना, बेबसी की इससे बड़ी मिसाल क्या होगी..
महसूस जब हुआ
महसूस जब हुआ कि सारा शहर, मुझसे जलने लगा है, तब समझ आ गया कि अपना नाम भी, चलने लगा है!!!
किनारा ना मिला.!!
बहुत शौक से उतरे थे इश्क के समुन्दर में..!! एक ही लहर ने ऐसा डुबोया कि आजतक किनारा ना मिला.!!
लोग पूछते हैं
लोग पूछते हैं कौन सी दुनिया में जीते हो, अरे ये मोहब्बत है दुनिया कहाँ नजर आती है।
तलाशी ले लो
हम मैं कुछ भी नहीं हैं तुम्हारे सिवा तुम चाहो तो मेरी साँसों की तलाशी ले लो
पलको पर रूका है
पलको पर रूका है समन्दर खुमार का, कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का..!!
Maut Ka Intezaar
Maut Ka Intezaar Baaki Hai Aapka Intjaar Tha, Aur Ab Na Raha
अल्फ़ाज़ पन्नों पे
जब अल्फ़ाज़ पन्नों पे शोर करने लगें.. समझ लेना सन्नाटे बढ़ गये हैं दिल मे..