लोग रहते हैं मकानों को महल बना कर, और मेरा भगवान मिट्टी की मूरत में रहता है…
Tag: वक्त शायरी
आज फिर उतनी ही
आज फिर उतनी ही मोहब्बत से बुलाओ ना, कह दो मिलने का मन कर रहा है आओ ना।।
सभी के दामन में
सभी के दामन में दाग होते है, ये सुनकर लोग नाराज क्यों होते है??
जो वक़्त पे
जो वक़्त पे रिप्लाई नही देते, वो वक़्त पे साथ क्या देंगे।।
तुझे मनाने के सारे तरीके
तुझे मनाने के सारे तरीके खत्म हुए, पर तेरे रुठने के बहाने|
तुम्हें मुझ तक
तुम्हें मुझ तक मुझे तुम तक पहुँचाने के, ख़ूबसूरत एहसास का नाम है शायरी।।
जो दिल में आए
जो दिल में आए वो सब करना, बस एक गुजारिश है, किसी से अधूरा प्यार मत करना।।
सच्चे इश्क में
सच्चे इश्क में अल्फाज़ से ज्यादा, एहसास की एहमियत होती है।।
इश्क के तोहफे
इश्क के तोहफे तुम क्या जानो सनम, तुमने तो इश्क भी ऐसे किया जैसे ख़रीदा हो।।
तुमने कभी समझा ही नहीं
तुमने कभी समझा ही नहीं ना समझना चाहा, हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा।।