ख़ुशी तकदीरो में

ख़ुशी तकदीरो में होनी चाहिए, तस्वीरो में तो हर कोई खुश नज़र आता है ..

हक़ीक़त ना सही

हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब की तरह मिला करो, भटके हुए मुसाफिर को चांदनी रात की तरह मिला करो |

हमें रोता देखकर

हमें रोता देखकर वो ये कह के चल दिए कि, रोता तो हर कोई है क्या हम सब के हो जाएँ|

जिंदगी में कभी

जिंदगी में कभी बिछड़ना पड़े तो मेरी साँसें भी ले जाना, तुम्हारे बाद ये मेरे किसी काम की नहीं|

आंसू बहा बहा के

आंसू बहा बहा के भी होते नहीं हैं कम.. कितनी अमीर होती है आँखें ग़रीब की..

बहुत आदतें थीं

बहुत आदतें थीं जो छोड़ दी मैंने… ख़्याल तुम्हें अपनाने का जो आया!!

लोग कहते है कि

लोग कहते है कि आदमी को अमीर होना चाहिए और हम कहते है कि आदमी का जमीर होना चाहिए……..?

चाहते हो अगर

चाहते हो अगर हमेशा के लिए किसी को अपना बनाना.. तो कितना चाहते हो उसे ,ये उसे कभी ना बताना

कौन कहता है

कौन कहता है मुसाफिर जख्मी नहीँ होते… रास्ते गवाह हैँ, कमबख्त गवाही नहीँ देते…

तारीफ़ के मोहताज

तारीफ़ के मोहताज नही होते हैं सच्चे लोग, ऐ दोस्त…!! असली फूलो पर कभी इत्र छिड़का नहीं जाता…!!

Exit mobile version