थमते थमते थमेंगे आंसु; रोना है, कुछ हँसी नहीं है!
Tag: वक्त शायरी
ऊँचाई नापना छोड़ दे..
आसमान की ऊँचाई नापना छोड़ दे… जमीन की गहराई बढ़ा,अभी ओर नीचे गिरेंगे लोग..
इतनी मजबूती से
इतनी मजबूती से इस वीराने के दर बंद हुऐ, दिल में उतरी ना कोई ज़ात, तेरी ज़ात के बाद !
दिल बेतहाशा दुखता है
दिल बेतहाशा दुखता है जनाब अपनों के बीच पराये बन कर देखो..
हमने दुनिया में
हमने दुनिया में मुहब्बत का असर ज़िन्दा किया है , हमनें दुश्मन को गले मिल-मिल के शर्मिन्दा किया है…!
किसी गुलाब से
किसी गुलाब से कोई मतलब नहीं मुझे, सिर्फ आप और आप ही महकती रहो |
किसकी पनाह में
किसकी पनाह में तुझको गुज़ारे ऐ जिंदगी, अब तो रास्तों ने भी कह दिया है, कि घर क्यों नहीं जाते !
मिली है अगर जिंदगी
मिली है अगर जिंदगी तो मिसाल बन कर दिखाइये वर्ना इतिहास के पन्ने आजकल रिश्वत देकर भी छपते है…!!
तनिक सुनो मेरी बात
तनिक सुनो मेरी बात । हमसफ़र ख़ूबसूरत नहीं सच्चा होना चाहिए…!तनिक सुनो मेरी बात
लोग बुरे नहीं होते….
लोग बुरे नहीं होते…… बस आपके मतलब के नहीं होते…. इसलिए बुरे लगते है……