जिंदगी जीने के लिए

जिंदगी जीने के लिए मिली थी, लोगों ने सोचने में गुजार दी !!

यूँ ही नहीं होती

यूँ ही नहीं होती, जनाज़ों में भीड़ साहब…!! हर शख्स अच्छा है, बस दुनिया से चले जाने के बाद…!!

चाहे कोई कुछ कहे

चाहे कोई कुछ कहे हर दिल में हम जगह बना लगे लाख सितम सह कर भी हर दिल में जगह बना लेंगे|

है याद मुलाकत की वो शाम..

है याद मुलाकत की वो शाम… अभी तक… तुझे भूलने में हूँ नाकाम अभी तक|

मशाल ए आतिश

मशाल ए आतिश है ये रोग ए मुहब्बत रोशन तो करती है मगर जला जला कर |

फलक पे लिख दो

फलक पे लिख दो नाम तुम ये तमन्ना है मेरी , पर! मुझ तक आने का वो रास्ता याद रखना !

बडे अजीब लोग

बडे अजीब लोग हमने देखे चलते-फिरते यहाँ खुद की जीत के लिए औरों को बदनाम करते सब यहाँ !!

खुदा जाने कौनसा

खुदा जाने कौनसा गुनाह कर बैठे है हम कि,,, तमन्नाओं वाली उम्र में तजुर्बे मिल रहे है|

अजीब हूं मैं

अजीब हूं मैं भी कि अपने आप को गंवाना चाहता हूँ … कि अपने आप से पीछा छुड़ाना चाहता हूँ … !!

सारे गमों को

सारे गमों को पैर से ठुकरा देते है हम उदास हो तो, बस मुस्कुरा देते है|

Exit mobile version