किस तमन्ना से तुझे चाहा था… किस मोहब्बत से हार मानी है…
Tag: हिंदी शायरी
तेरे कूचे में
तेरे कूचे में उम्र भर ना गए…सारी दुनिया की ख़ाक छानी है…
ये जो भी आज
ये जो भी आज हाल है… सब तेरी ही मेहरबानी है…
अब में क्यों तुझे
अब में क्यों तुझे प्यार करता हूँ… जब तेरे शहर से गुज़रता हूँ…
तेरी रुसवाइयों से
तेरी रुसवाइयों से डरता हूँ… जब भी तेरे शहर से गुज़रता हूँ…
तू मुझे छोड़ के
तू मुझे छोड़ के चली भी गयी…खैर किस्मत मेरी नसीब मेरे…
वो घडी आई…
आखिर कार वो घडी आई… बार-ऐ-बार हो गए रक़ीब मेरे…
कुछ तेरी अज़मतो का
कुछ तेरी अज़मतो का डर भी था…कुछ अजीब थे ख़यालात मेरे…
हाल ऐ दिल भी
हाल ऐ दिल भी न कह सके तुझसे…तू रही मुद्दतो करीब मेरे…
जरूरी नहीं की
जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों, दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो….