Mukar Gaye Ho Na Tum Chahto Se.!! Meri Aadton Ko Kharab Kar Ke…
Tag: व्यंग्य
ये दिल अजीब है
ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है ।
रह गए वादे
धरे रह गए वादे इश्क केउसने लगा लिया सिन्दुर मांग में |
जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते है
हद से बढ़ जाये ताल्लुक तो ग़म मिलते है, हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते है !!
itnaa faaslaa hai zindagi
irf itnaa faaslaa hai zindagi se maut kaa shaakh se tode gaye guldaan mein rakhe gaye
पेशानियों पे लिखे
पेशानियों पे लिखे मुक़द्दर नहीं मिले दस्तार कहाँ मिलेंगे जहाँ सर नहीं मिले
वक़्त किसी का ग़ुलाम
लोग कहते हैं कि वक़्त किसी का ग़ुलाम नहीं होता,. फिर तेरी मुस्कराहट पे वक़्त क्यूँ थम सा जाता है…
कुछ लोग मुझे
कुछ लोग मुझे अपना कहा करते थे.. सच कहूँ तो वो सिर्फ कहा करते थे.!!
मुझे चलना नही आता
आदमी हूँ , इसलिये जुदा हूँ , कठपुतलियों से … उंगलियों के इशारों में , मुझे चलना नही आता ..!!
इतना गुरुर खुद पर
मत कर इतना गुरुर खुद पर, हमने चाहना छोड़ दिया,तो लोग पूछना भी छोड़ देंगे