दिल में आया था कोई, जल्दी में था सो चला गया।।
Tag: जिंदगी शायरी
चल तुझे दिखा दू
चल तुझे दिखा दू अपने दिल की वीरान गलिया, शायद तुझे तरस आ जाए मेरी उदास जिंदगी पर।।
नज़दीक आते जा रहे हो
बहुत नज़दीक आते जा रहे हो, बिछड़ने का इरादा कर लिया है क्या।।
कागज पर गम को
कागज पर गम को उतारने के अंदाज ना होते, मर ही गए होते अगर शायरी के अलफ़ाज़ ना होते।।
इश्क तुझ से
इश्क तुझ से बुरा नहीं कोई, हर भले का बुरा किया है तूने।।
मुझसे हर बार
मुझसे हर बार नजरें चुरा लेता है वो मैंने कागज पर भी बना कर देखी है आँखें उसकी
करूँ क्यों फ़िक्र
करूँ क्यों फ़िक्र कि मौत के बाद जगह कहाँ मिलेगी जहाँ होगी महफिल यारो की मेरी रूह वहा मिलेगी|
अकेले कैसे रहा जाता है
अकेले कैसे रहा जाता है, कुछ लोग यही सिखाने हमारी ज़िन्दगी में आते हैं।।
है कोई वकील
है कोई वकील इस जहान में, जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको।।
तडप तो कुछ भी नहीं है
मेरी तडप तो कुछ भी नहीं है , सुना है उसके दीदार को तो आईने भी तरसते है ।