उम्र भर ..बस

उम्र भर ..बस उम्र का .. पीछा किया… काम हमने कौन सा .. सीधा किया ; . पांव जब .. जमने लगे .. मेरे कहीं दिल निकल भागा .. ज़हन रोका किया ; . रोशनी .. अपनी लुटा दी .. हर जगह.. पूछते हो तुम .. कि हमने क्या किया ; . राह चलते ..जब… Continue reading उम्र भर ..बस

है अनोखा यार

है अनोखा यार मेरा , न कोई उसके जबाब का शबनम भी मांगती है, उससे वो चेहरा गुलाब का क्या गर्दन सुराहीदार है भरी है मस्ती शराब की काजल ने चढ़ा रखी है उसके कमाने शबाब की तरिका नहीं है बाकी , अब कोई बचाव का अंगडाई ले के जुल्फें हैं गीली बिखेर दी सब… Continue reading है अनोखा यार

तू जुल्फे सँवारने

तू जुल्फे सँवारने में लगी थी और मैं जिंदगी

ये वक़्त बेवक़्त

ये वक़्त बेवक़्त मेरे ख्यालों में आने की आदत छोड़ दो तुम…., कसूर तुम्हारा होता है और लोग मुझे आवारा कहते है….।

गलत सुना था

गलत सुना था कि, इश्क आँखों से होता है…. दिल तो वो भी ले जाते है, जो पलकें तक नही उठाते….!!!!

खुशी के आंसू

खुशी के आंसू रूकने न देना, गम के आंसू बहने न देना, ये जिंदगी न जाने कब रूक जाए, मगर ये प्यारी सी दोस्ती कभी टूटने न देना।

आधे से ज्यादा

हमारे देश में हसी मजाक भी बिजली की तरह है आधे से ज्यादा लोगों के नसीब मे नही है

मैं अक्सर अपनी

मैं अक्सर अपनी पेंसिल की नोक तोड़ दिया करता था..| क्योंकि क्लास में शार्पनर लाने वाली वो अकेली लड़की थी..

मेरी डायरी के पन्ने

मेरी डायरी के पन्ने बोलते बहुत हैं मै राज छुपाता हूं , ये खोलते बहुत हैं। दिल के शहर का दिल ही, दुश्मन बना मिलता है दिल में रहने वाले दिल तोड़ते बहुत है। वैसे तो लोग प्यार झूठ से करते बहुत है बात दिल दुखाने की हो तो सच बोलते बहुत है। तड़पते है,… Continue reading मेरी डायरी के पन्ने

बदल जाता है

एक तेरे ना होने से बदल जाता है सब कुछ कल धुप भी दीवार पे पूरी नही उतरी-

Exit mobile version