कुछ महकी-महकी यादें

कुछ उम्मीदें, कुछ सपने, कुछ महकी-महकी यादें, जीने का मैं इतना ही सामान बचा पाया हूँ।

वो जो तस्वीर से

वो जो तस्वीर से गुफ़्तगू का हुनर जानते हैं … कहाँ है मोहताज किसी से बातचीत के।

हौंसला तुझ में

हौंसला तुझ में न था मुझसे जुदा होने का; वरना काजल तेरी आँखों का न यूँ फैला होता।

आईना के सामने

आईना के सामने आने से वो डरते है जो ताउम्र सच कहने का दम भरते हैं दर्पण

न जाने किधर जा रही है

न जाने किधर जा रही है यह दुनिया, किसी का यहाँ कोई हमदम नहीं है।

दिल में कमी

दिल में कमी कुछ ऐसी महसूस हो रही है, नजदीक आके जैसे बहुत दूर हो गये है।

तेरे कूचे में

तेरे कूचे में सब पर फूल बरसे, मगर हम एक पत्थर को भी तरसे।

तुम्हारी बेरूखी ने

तुम्हारी बेरूखी ने लाज रख ली बादाखाने की , तुम आंखों से पिला देते तो पैमाने कहा जाते।

तुमको खबर न हुई

तुमको खबर न हुई और जलके खाक हुआ, वह दिल जो तेरी मुहब्बत का आशियाना था।

उसने चुपके से

उसने चुपके से मेरी आंखो पर हाथ रखकर पुछा बताओ कौन मै मुस्कुरा के धीरे से बोला मेरी ज़िन्दगी …

Exit mobile version