यूँ ही आँखें किसी की

यूँ ही आँखें किसी की नम नहीं होतीं। दिल टूटता है पहले, फिर बनते हैं मोती।

दर्द मीठा हो तो

दर्द मीठा हो तो रुक -रुक के कसक होती है, याद गहरी हो तो थम -थम के करार आता है।

लफ़्ज लफ़्ज जिसका

लफ़्ज लफ़्ज जिसका खुशनूमां बोलता हैं समझ लो वोह शख्स उर्दू जुबां बोलता है

दिल की बातें

दिल की बातें दूसरों से मत कहो लुट जाओगे आज कल इज़हार के धंधे में है घाटा बहुत

मैं आदमी हूँ

मैं आदमी हूँ कोई फ़रिश्ता नहीं हुज़ूर मैं आज अपनी ज़ात से घबरा के पी गया….

बिन तुम्हारे कभी

बिन तुम्हारे कभी नही आयी क्या मेरी नींद भी तुम्हारी है

अब जी के बहलने की

अब जी के बहलने की है एक यही सूरत बीती हुई कुछ बातें हम याद करें फिर से

ज़िंदगी जिनसे हो ख़फ़ा

ज़िंदगी जिनसे हो ख़फ़ा, उनसे रूठ जाती है मौत भी शायद ….

सुनो यही तो

सुनो यही तो प्यार होता है ना जब कोई जीने लगता हैं किसी और के जिस्म में रूह बनकर

ये जो ख़ामोश से

ये जो ख़ामोश से अल्फ़ाज़ लिखे हैं मैंने, कभी ध्यान से पढ़ना, चीखते कमाल है।

Exit mobile version