बड़ा फर्क है आपकी और मेरी मोहब्बत में… आप परखते रहे…और हमने ज़िंदगी यकीन में गुजार दी…!
Category: प्यार शायरी
बदल जाओ वक़्त के साथ
बदल जाओ वक़्त के साथ या फिर वक़्त बदलना सीखो , मजबूरियो को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो !!
दिल में हलकी सी खलिश
अभी तो दिल में हलकी सी खलिश महसूस होती है… बहुत मुमकिन है कल इसका नाम मुहब्बत हो जाए …
जरा फिर से याद आ जाओ
सुनो जरा फिर से याद आ जाओ ना ..! कुछ आँसुओ ने अर्ज़ी दी है रिहाई की ..
पास आकर सभी
पास आकर सभी दूर चले जाते हैं; अकेले थे हम, अकेले ही रह जाते हैं; इस दिल का दर्द दिखाएँ किसे; मल्हम लगाने वाले ही जखम दे जाते हैं!
जरूरी नहीं हर बात पर
जरूरी नहीं हर बात पर तुम मेरा कहा मानों.. दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो….
लोग परेशान हो जाते हैं
जब जब लोग परेशान हो जाते हैं, तो काफी हद तक इंसान हो जाते हैं..!
घोंसला बनाने में
घोंसला बनाने में यूँ मशग़ूल हो गए, उड़ने को पंख हैं हम ये भी भूल गए…!!
हमने सोचा था
हमने सोचा था छोटी सी खरोंच होगी बेवफ़ाई कि मेरे दिल में तो बहोत काम रफ़ु का निकला
ठान लिया था
ठान लिया था कि अब और शायरी नही लिखेंगे पर उनका पल्लू गिरा देखा और अल्फ़ाज़ बग़ावत कर बैठे..!!