छोटे से दिल में

छोटे से दिल में गम बहुत है, जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है

बातचीत करनी है

बातचीत करनी है तो तुफानो की कर लहरो से तो हम लड़कपन में खेला करते थे !!

हम छोड़ देंगे

न कहा करो हर बार की हम छोड़ देंगे तुमको, न हम इतने आम हैं, न ये तेरे बस की बात है…!!

फासला अब भी

फासला अब भी , दो क़दमों का ही है ….. कदम कौन बढ़ाए , तय ये नहीं है …..!!

मौत देने के लिये

जहर के असरदार होने से कुछ नही होता दोस्त। खुदा भी राजी होना चाहिए मौत देने के लिये।।

दुश्मन के सितम

दुश्मन के सितम का खौफ नहीं हमको, हम तो दोस्तों के रुठ जानेसे डरते है…

शहर में देखो

शहर में देखो जवानी में बुढ़ापा आ गया पर बुढ़ापे में जवानी, है अभी तक गांव मे

Umeedon Ka Chiraagh

Wabasta Ho Gai Thi Kuch Umeedain Aap Say, Umeedon Ka Chiraagh Bhujaany Ka Shukriyaa….!

माना के प्यार

माना के प्यार ख़रीदा नहीं जाता दोस्तों, लेकिन उसकी कीमत जरुर चुकानी पड़ती है.

घूरती आपकी निगाहें

आज का ज्ञान – किसी महिला को घूरती आपकी निगाहें…. आपके चरित्र का चीर हरण है..

Exit mobile version