मैं भी तो इक सवाल था हल ढूँढते मेरा ये क्या कि चुटकियों में ऊड़ाया गया मुझे
Author: pyarishayri
दिलों में नफ़रत
क्या मिलेगा दिलों में नफ़रत रख कर बड़ी मुख्तसर सी ज़िंदगी है मुस्कुरा के मिला करो|
मुझको मेरे वजूद
मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए , बेहद हूँ, बेहिसाब हूँ, बेइन्तहा हूँ मैं …!!
कहीं इश्क़ ने
वो जो दो पल थे तेरी और मेरी मुस्कान के बीच बस वहीँ कहीं इश्क़ ने जगह बना ली.?
हम को वहम है
उड़ रही है पल – पल ज़िन्दगी रेत सी..!और हम को वहम है कि हम बडे हो रहे हे..!!
अफवाह उड़ाई थी
मैंने अपनी मौत की अफवाह उड़ाई थी, दुश्मन भी कह उठे आदमी अच्छा था…!!!
खामोशी अलामत है
मेरी खामोशी अलामत है मेरे इखलाख की इसे बेजूबानी ना समझो
शामिल नहीं हैं
अकेले हम ही शामिल नहीं हैं इस जुर्म में जनाब, नजरें जब भी मिली थी मुस्कराये तुम भी थे….!!!!
खास हूनर रखते है
वो भी अपने होठो पे इक खास हूनर रखते है दिल तोड के कह देते है कि आखिर हुआ क्या है…!!
लड़ता आया हूँ
बस यही सोच कर हर मुश्किलो से लड़ता आया हूँ.. धूप कितनी भी तेज़ हो समन्दर नहीं सूखा करते..!!!