थक जाते है, वो मेरे पास आतै आते शायद अब मोहब्बत बुढी हो गई है.
Tag: WhatsApp
उम्र में ओहदे
उम्र में ओहदे में कौन कितना बड़ा है फर्क नही पड़ता… लहजे में कौन कितना झुकता है फर्क ये पड़ता है….
उनके मोहल्ले से
उनके मोहल्ले से धुआं उठ रहा है.. .. लगता है मेरी यादें मिटा रहे हैं वो..!.!
दरवाज़े बड़े करवा लिए
दरवाज़े बड़े करवा लिए हैं अब हमने भी अपने आशियानेके… क्योंकि कुछ दोस्तों का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाकर..!!
हमारे जमाने में
हमारे जमाने में दो चोटी बनाया करती थीं लड़कियाँ पर, बड़ी मुश्किल से नज़र आया करती थीं लड़कियाँ आँखों में काजल और माथे पर बिंदी हो न हो मगर गालों पर पावडर बहुत लगाया करती थीं लड़कियाँ किसी नसीब वाले के लिए ही टूटता था उनका मौन जब बोलतीं, तो बस फूल बरसाया करती थीं… Continue reading हमारे जमाने में
दिल में क्या है
दिल में क्या है कभी ये पता भी करो, साथ अपने कभी तो रहा भी करो. है ये बीमार मौसम तो इसके लिए, कुछ दवा भी करो कुछ दुआ भी करो. जैसे रोते हो तुम अपनी तन्हाई में, वैसे खुल कर कभी तो हँसा भी करो. अब तो रिश्ते निभाने की ये शर्त है, तुम… Continue reading दिल में क्या है
पूर्वजो का संस्कार
झूठ हमारा नहीं हमारे पूर्वजो का संस्कार है जनता, नेता, अभिनेता सबको यह स्वीकार है !
भेड़िए सहमे हैं
भेड़िए सहमे हैं, कोई वारिस शेरनी ने जना है बरसों बाद
आंखो से उतर कर
आंखो से उतर कर कब दिल में बस गये हम देखते ही रहे और बस उनके हो गये…
बात ये नही है
बात ये नही है कि तेरेबिना जी नही सकते…बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते…