लोगों ने कहा

लोगों ने कहा वक़्त के साथ लोग बादल जाते है .. फिर क्या था … मैंने कभी उन्हें लोगों में गिना ही नहीं …

शायरों की बस्ती में

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना । गमों की महफिल भी कितने खुशी से जमती है ।।

ना जाने कौन सा

ना जाने कौन सा अमृत पी के पैदा हुई है…. ये मोहब्बत, मर गए कितने हीर और रांझे मगर आज तक जिन्दा है….. ये मोहब्बत .

एक सवाल पूछती है

एक सवाल पूछती है मेरी रूह अक्सर… मैंने दिल लगाया है या ज़िंदगी दाँव पर…

लहजे में बदजुबानी

लहजे में बदजुबानी, चेहरे पर नकाब लिए फिरते हैं… जिनके खुद के बही-खाते बिगड़े हैं वो मेरा हिसाब लिए फिरते हैं !!

दुरियों से ही

दुरियों से ही अहसास हुआ… नजदीकियां कितनी खास थी….!!

ये छोटी छोटी यादों की

ये छोटी छोटी यादों की चिड़िया तन्हाई में भी सुकून से नहीं रहने देती है|

लाख कसमें ले लो

लाख कसमें ले लो किसी से.. छोड़ने वाले छोड़ ही देते हैं…

बरबाद कर देती है

बरबाद कर देती है मोहब्बत हर मोहब्बत करने वाले को क्यूकि इश्क़ हार नही मानता और दिल बात नही मानता..!!

समझदार ही करते है

समझदार ही करते है अक्सर गलतिया, कभी देखा है किसी पागल को मोहब्बत करते..!!

Exit mobile version