मत किया कर ऐ दिल, किसी से मोहब्बत इतना, जो लोग बात नही करते, वो प्यार क्या करेगे|
Tag: Nice Shayari
मेरी नीम सी
मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे… कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे|
वक़्त बदल जाता है
वक़्त बदल जाता है इंसान बदल जाते हैं; वक़्त वक़्त पे रिश्तों के अंदाज़ बदल जाते हैं|
तेरी सांसों की
तेरी सांसों की महक समाई है इस दिल में, बस तुम महकते रहना तो दिल धड़कता रहेगा|
खामोश हूँ मैं
खामोश हूँ मैं तो क्या…तू भी तो आवाज़ दे कभी… मै भी तो समझूँ….तू कितनी बेचैन है मेरे लिए|
उस निगाह का
उस निगाह का क्या करे कोई , जो खराब हुई है उन्हें देखकर|
दिल पूछता है
दिल पूछता है सवाल बार बार मुझसे…. जो जी रहे हो क्या यही जिन्दगी है|
तुम में और आइने में
तुम में और आइने में कोई फर्क नहीं जो सामने आया तुम उसी के हो गए !
आज तक बहुत
आज तक बहुत भरोसे टूटे, मगर भरोसे की आदत नहीं टूटी।
मुहब्बत मुकम्मल होती तो
मुहब्बत मुकम्मल होती तो ये रोग कौन पालता….!!!! अधूरे आशिक ही शायर हुआ करते हैं….!!!!