सफ़र का लुत्फ़

सफ़र का लुत्फ़ लेना है तो सामान कम रखिये.. और जिंदगी का लुत्फ लेना है तो दिल मैं अरमान कम रखिये..

पिघलती बर्फ सी

पिघलती बर्फ सी है ये जवानीं ! जुड़ी है साथ सबके ये कहानीं !! जुबां से आग फिर भी हैं वो लगाते ! सुना फ़ितरत भी उनकी है पुरानी !!

मुझे इस बात का

मुझे इस बात का ग़म नहीं की तुमबेवफा निकले,अफसोस तो इस बात का हैं कि लोग सच निकले…

उसे जो लिखना होता है

उसे जो लिखना होता है, वही वो लिख के रहती है, क़लम को सर कलम होने का कोई डर नहीं होता।

उस ज़ुल्फ़ के फंदे

उस ज़ुल्फ़ के फंदे से निकलना नहीं मुमकिन, हाँ माँग कोई राह निकाले तो निकाले|

मैं क्यों कहूँ

मैं क्यों कहूँ उससे की मुझसे बात करो..! . क्या उसे नहीं मालूम की उसके बिना मेरा दिल नहीं लगता ….!!!!

तुम्हारे जाने के बाद

तुम्हारे जाने के बाद सुकून से सो नहीं पाया कभी. मेरी करवटों में रेगिस्तान सा खालीपन पसरा रहता है जब तुम पास होते हो तो कोई शिकायत नहीं होती किसी से भी.

यूं देखिए तो

यूं देखिए तो आंधी में बस इक शजर गया लेकिन न जाने कितने परिंदों का घर गया. जैसे ग़लत पते पे चला आए कोई शख़्स सुख…ऐसे मेरे दर पे रुका…और गुज़र गया….!!!

महफील भी सजी है..

महफील भी सजी है..सनम भी ऑनलाइन है… हम कनफ्युज़ है, अब इश्क करे या शायरी…?

लुढ़क जाता हूँ

लुढ़क जाता हूँ अक्सर तुझमें.. तेरे इश्क़ सी ढलान; कहीं और पाता नहीं हूँ मैं…

Exit mobile version