क्यूँ न कुछ इस तरह ये ज़िंदगी हो जाए मैं हर्फ़ हो जाऊँ और तू लफ्ज़ बनकर मुझमें उतर जाए !
Tag: Hindi Shayri
शब्द ही एसी चीज है
बोले गए शब्द ही एसी चीज है जिसकी वजह से इंसान, या तो दिल में उतर जाता है या दिल से उतर जाता है !!
बच्चों के छोटे हाथों को
बच्चों के छोटे हाथों को चाँद सितारे छूने दो चार किताबें पढ़ कर ये भी हम जैसे हो जाएँगे|
रात भर भटका है
रात भर भटका है मन मोहब्बत के पुराने पते पे । चाँद कब सूरज में बदल गया पता नहीं चला ।।
मरने अगर न पाई
मरने अगर न पाई तो ज़िन्दा भी कब रही .. तन्हा कटी वो उम्र जो थी तेरे साथ की …
हर रात कुछ खवाब
हर रात कुछ खवाब अधूरे रह जाते हैं… किसी तकिये के नीचे दबकर अगली रात के लिये….
सिर्फ महसूस किये जाते हैं
सिर्फ महसूस किये जाते हैं; कुछ एहसास कभी लिखे नहीं जाते..।।
तुम तो डर गए
तुम तो डर गए एक ही कसम से..! हमें तो तुम्हारी कसम देकर हजारो ने लूटा है..!
यूँ ना हर बात पर
यूँ ना हर बात पर जान हाजिर कीजिये, लोग मतलबी हैं कहीं मांग ना बैठे…!!!
वो बुलंदियाँ भी
वो बुलंदियाँ भी किस काम की जनाब, जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर जाये ।