बख्शे हम भी न गए बख्शे तुम भी न जाओगे, वक्त जानता है हर चेहरे को बेनकाब करना।
Tag: Hindi Shayri
तेरा वजूद है
तेरा वजूद है कायम मेरे दिल में उस इक बूँद की तरह, . जो गिर कर सीप में इक दिन मोती बन गयी…..
लम्हा सा बना दे
लम्हा सा बना दे मुझे.. रहूँ गुज़र के भी साथ उसके
तेरे आने का
तेरे आने का इंतजार रहा उम्र भर मौसम-ऐ-बहार रहा
ए जिन्दगी कभी चैन से
ए जिन्दगी कभी चैन से मेरे साथ बैठ… मैं आदमी बड़ा खुशमिजाज़ हूँ…
मेरी हर एक अदा में
मेरी हर एक अदा में छुपी थी मेरी तमन्ना, तुम ने महसुस ना की ये और बात है, मैने हर दम तेरे ही ख्वाब देखें, मुझे ताबीर ना मिली ये और बात है, मैने जब भी तुझ से बात करनी चाही, मुझे अलफाज़ ना मिले ये और बात है, कुदरत ने लिखा था मुझको तेरी… Continue reading मेरी हर एक अदा में
ग़ज़ब ख़ूबसूरत है
ग़ज़ब ख़ूबसूरत है, तुम्हारा हर अन्दाज़, इश्क़ में जलने का, मुहब्बत में जलाने का..!!
फूलों को मैं बिछाऊं
फूलों को मैं बिछाऊं… कहां है मेरी बिसात.. कांटे उठा लिए हैं मगर … मैने तेरी राह के…!!
आजमाया है आज फिर
आजमाया है आज फिर हवाओं ने तो गिला कैसा वो कौन सा दौर था जब आंधियो ने चिरागों के इम्तिहान ना लिए..
तकाज़ा मौत का
तकाज़ा मौत का है और मैं हूँ। बुजुर्गों की दुआ है और मैं हूँ॥ उधर दुनिया है और दुनिया के बंदे। इधर मेरा खुदा है और मैं हूँ॥