मेरे टूटने का जिम्मेदार मेरा जौहरी ही है, उसी की ये जिद थी अभी और तराशा जाय…
Tag: शायरी
जो वक़्त पे
जो वक़्त पे रिप्लाई नही देते, वो वक़्त पे साथ क्या देंगे।।
काश तू आये
काश तू आये और गले लगकर कहे, बस बहुत हो गया अब नही रहा जाता तेरे बिना।।
इश्क करना है
इश्क करना है किसी से तो बेहद कीजिए, हदें तो सरहदों की होती है दिलों की नही।।
बस एक बार
बस एक बार तुझसे मिलने की ख्वाईश है, तेरे सीने से लग के जी भर के रो लेना चाहते हैं।।
तुझे मनाने के सारे तरीके
तुझे मनाने के सारे तरीके खत्म हुए, पर तेरे रुठने के बहाने|
तुम्हें मुझ तक
तुम्हें मुझ तक मुझे तुम तक पहुँचाने के, ख़ूबसूरत एहसास का नाम है शायरी।।
एक तेरी रूह ही थी
एक तेरी रूह ही थी जिसको अपने जिस्म में उतार लिया, वरना हम तो वो हैं जो खुद को धूल भी लगने ना दें।।
तुझे भूलने के लिए
तुझे भूलने के लिए मुझे सिर्फ़ एक पल चाहिए, वह पल जिसे लोग अक्सर मौत कहते हैं।।
किसी का हो कर
किसी का हो कर, फिर से खुद का होना, बहुत मुश्किल होता है।।