Rango Ko Chun Raha

Rango Ko Chun Raha Tha Ke Kaliya Bikhar Gai, Lamho Ke Aitbaar Me Sadiya Guzar Gayin..

किसी को तकलीफ

किसी को तकलीफ देना मेरी आदत नही, बिन बुलाया मेहमान बनना मेरी आदत नही…! मैं अपने गम में रहता हूँ नबाबों की तरह, परायी खुशियो के पास जाना मेरी आदत नही…! सबको हँसता ही देखना चाहता हूँ मै, किसी को धोखे से भी रुलाना मेरी आदत नही…! बांटना चाहता हूँ तो बस प्यार और मोहब्बत,… Continue reading किसी को तकलीफ

हवा से कह दो

हवा से कह दो खुद को आज़मा के दिखाये, बहुत चिराग बुझाती है एक जला के दिखाये.

लोग कहते हैं

लोग कहते हैं ज़मीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता, शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता……!! किस्मतवालों को ही मिलती है पनाह किसी के दिल में, यूं हर शख़्स को तो जन्नत का पता नहीं मिलता…!! अपने सायें से भी ज़यादा यकीं है मुझे तुम पर, अंधेरों में तुम तो मिल जाते… Continue reading लोग कहते हैं

उसी की बात से है

काबे में रहो या काशी में निस्बत तो उसी की ज़ात से है, तुम राम कहो कि अल्लाह कहो मतलब तो उसी की बात से है”..

दिल से ज्यादा

दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में, लेकिन सबसे ज्यादा लापता लोग यहाँ से ही होते है…॥

हाथों की कठपुतली है।

यदि कोई आपका अपना आपको गुस्सा दिलाने में सफल होता है तो मान लें की आप उसके हाथों की कठपुतली है।

एक रविवार ही है

एक रविवार ही है जो रिश्तों को संभालता है वरना बाकि दिन तो किश्तों को सँभालने में लग जाते है !!

तुलसी ये तन

तुलसी ये तन खेत हैं, मन वचन कर्म किसान | पुण्य पाप ये दो बीज हैं, क्या बोना हैं ये तू जान ||

चलो चाँद का

चलो चाँद का किरदार अपना ले हम दोस्तों , दाग अपने पास रखे और रोशनी बाँट दे ||

Exit mobile version