कोई पत्थर तो नहीं…

हर बार वो क्यों मुझे छोड़ जाता है तन्हा, मैं मज़बूत तो बहुत हूँ मगर कोई पत्थर तो नहीं…

मैं वो दरिया हूँ

मैं वो दरिया हूँ के हर मौज भंवर है जिसकी, तुमने अच्छा किया मुझसे किनारा करके…

अजीब रंग का मौसम

अजीब रंग का मौसम चला है कुछ दिन से; नज़र पे बोझ है और दिल खफा है कुछ दिन से… वो और थे जिसे तू जानता था बरसों से… मैं और हूँ जिसे तू मिल रहा है कुछ दिन से…

जनाजे लौट के

जनाजे लौट के आते तो सूकून मिलती उन्हें। जाबांज जीत के आये तो सुबुत मागते हैं।।

जाते जाते उसने

जाते जाते उसने पलटकर सिर्फ इतना कहा मुझसे, मेरी बेवफायी से ही मर जाओगे या मार के जाऊ!!

इश्क़ सभी को

इश्क़ सभी को जीना सीखा देता है, वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है. इश्क़ नही किया तो करके देखो, ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है|

कोई नही आएगा

कोई नही आएगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा, एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता…….. ।।

लोग कहते हैं..

लोग कहते हैं… नफ़रत ख़राब चीज़ है..! तो मोहब्बत ने कौनसा झूला झुलाया है मुझे..!!

तेरी चाहत में

तेरी चाहत में रुसवा यूं सरे बाज़ार हो गये, हमने ही दिल खोया…और हम ही गुनाहगार हो गये।

किश्तों में खुदकुशी

किश्तों में खुदकुशी कर रही है ये जिन्दगी… इंतज़ार तेरा…मुझे पूरा मरने भी नहीं देता ।

Exit mobile version