अपने वजूद पर

अपने वजूद पर इतना न इतरा ए ज़िन्दगी.. वो तो मौत है जो तुझे मोहलत देती जा रही है!!

तुम्हारी याद की

तुम्हारी याद की शिद्दत में बहने वाला अश्क ज़मीं में बो दिया जाए तो आँख उग आए..!!

तुमसे ऐसा भी

तुमसे ऐसा भी क्या रिश्ता हे? दर्द कोई भी हो.. याद तेरी ही आती हे।

लोगो ने कुछ दिया

लोगो ने कुछ दिया, तो सुनाया भी बहुत कुछ ऐ खुदा.. एक तेरा ही दर है, जहा कभी ताना नहीं मिला!!

डराकर दुनिया को

डराकर दुनिया को वो जीता है, जिसकी हड्डियों में पानी होता है !!

धुप में रहने वाले

धुप में रहने वाले जल्दी निखर जाते है, छाया में रहने वाले जल्दी बिखर जाते है !!

फ़साना ये मुहब्बत का

फ़साना ये मुहब्बत का है अहसासों पे लिख जाना…. छलकते जाम चाहत के मेरी प्यासों पे लिख जाना…

तेरे कूचे में

तेरे कूचे में उम्र भर ना गए…सारी दुनिया की ख़ाक छानी है…

तेरी रुसवाइयों से

तेरी रुसवाइयों से डरता हूँ… जब भी तेरे शहर से गुज़रता हूँ…

जरूरी नहीं की

जरूरी नहीं की हर बात पर तुम मेरा कहा मानों, दहलीज पर रख दी है चाहत, आगे तुम जानो….

Exit mobile version