जो शहीद हो गए

गुमनाम हैं वो शख्स जो शहीद हो गए, नारे लगाने वाले यहाँ मशहूर हो गये….

ख्वाबो में भी

ख्वाबो में भी फरार होना मुमकिन है,मेरे बिस्तर पर बेड़िया रख दो…

आएंगे हम याद तुम्हे

आएंगे हम याद तुम्हे एक बार फिर से.. जब तेरे अपने फ़ैसले तुझे सताने लगेंगे !!

पहली बार जीते हो

पसंद हे मुझे उन लोगो से हारना जो मेरे हारने की वज्ह से पहली बार जीते हो

कर्म देखता है

तेरा मेरा करते एक दिन चले जाना है, जो भी कमाया यही रह जाना है ! कर ले कुछ अच्छे कर्म, साथ यही तेरे जाना है ! रोने से तो आंसू भी पराये हो जाते हैं, लेकिन मुस्कुराने से… पराये भी अपने हो जाते हैं ! मुझे वो रिश्ते पसंद है, जिनमें ” मैं ”… Continue reading कर्म देखता है

जुबान के सच्चे

रिश्तो के बजार में आजकल.. वो लोग हमेशा अकेले पाये जाते हैं, सहाब जो दिल और जुबान के सच्चे होते हैं.

अहसास की शिद्दत

नजदीक आ के देख मेरे अहसास की शिद्दत, ये दिल कितना धड़कता है, तेरा नाम आने पर

मोहब्बत का शोर

वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर , मेरे दिल को बनाए कितना विभोर , मैं जब भी उसे अपने कानों में दोहराती , तेरी कसम , तेरे नज़दीक और आती , बहुत आशिकाना था वो एक शोर , वो तेरी-मेरी मोहब्बत का शोर । वो रातों की तन्हाई का एक नज़ारा , जिसमे दोनों का दिल… Continue reading मोहब्बत का शोर

Azaab Aur Yeh Sitam

Phir Yeh Azaab Aur Yeh Sitam Kiske Hai Aur Tu To Is Baat Se Wakif Hai Ke Hum Kiske Hai

Ek Duniya Hai

Ek Duniya Hai Ke Basti Hai Teri Aankhon Me. Wo To Ham The Jo Teri Ek Nazar Ko Tarse.

Exit mobile version