काश तुम कभी

काश तुम कभी ज़ोर से गले लगा कर कहो, डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ…

मुझ से ज्यादा

मुझ से ज्यादा शायद मेरी आँखे चाहती है तुम्हें,जब भी तुझे सोचता हूँ तो ये भर आती है..

उनको डर है

उनको डर है कि हम उन के लिए जान नही दे सकते,और मुझे खोफ़ है कि वो रोएंगे बहुत मुझे आज़माने के बाद..

आया था एक शख्स

आया था एक शख्स मेरा दर्द बाँटने…. रुखसत हुआ तो अपना भी गम दे गया मुझे….

कतरा कतरा मेरे

कतरा कतरा मेरे हलक को तर करती है… मेरी रग रग में तेरी मुहब्बत सफर करती है…

दर्द है दिल में

दर्द है दिल में पर इस का एहसास नही होता,रोता है दिल जब वो पास नहीं होते,बर्बाद हो गए हम उन के प्यार में, और वो कहते है इस तरह प्यार नही होता।

मिला कर ख़ाक में

मिला कर ख़ाक में मुझ को वो इस अंदाज़ में बोले। मिट्टी का खिलोना था कहाँ रखने के क़ाबिल था।

बात सिर्फ दिल के

बात सिर्फ दिल के एहसास की है, वरना कई रिश्ते बिना मिले ही, पूरी उमर गुजार देते है।

जैसे कोई तितली

जैसे कोई तितली हो मकड़ी के जाले में, कुछ ऐसे ही ज़िन्दगी फड़ फड़ा रही है मुझ में….!!

तेरे एहसासों की

तेरे एहसासों की धूप में सुखा लिए मैंने गीले गेशू अपने , पर तुम न संजो पाए मेरे हसीन ख्वाबों को आंखों में अपने !!

Exit mobile version