उसकी तनहाई का इलाज नहीं मिलेगा जिससे किसी का मिजाज नहीं मिलेगा । . जीना होगा कुछ तो दुनिया के मुताबिक अपने हिसाब का तो रिवाज नहीं मिलेगा। . ख्वाहिशों का नशा, इक उम्र तक ठिक हैं उम्र निकलने पर कामकाज नहीं मिलेगा। . सजानी चाहिए, मजबूरियों से भी जिंदगी जब तक मनचाहा सा साज… Continue reading उसकी तनहाई का इलाज
Category: Love Shayri
टूटी फूटी कश्ती
टूटी फूटी कश्ती और एक खुश्क समंदर देखा था…. कल रात झांक के शायद मैंने अपने अंदर देखा था….
थोड़ी सी खुद्दारी
थोड़ी सी खुद्दारी भी लाज़मी थी उसने हाथ छुड़ाया ..मैंने छोड़ दिया |
मैंने यादें उठाकर
मैंने यादें उठाकर देखी हैं….. इक वक्त ऐसा भी था जब तुम मेरे थे|
जिस दिन सादगी
जिस दिन सादगी श्रृंगार हो जाएगी, उस दिन आईनों की हार हो जाएगी..
ना कलम ना दवात
ना कलम ना दवात न कोई सलेट लेना , मुझेलिखने को बस तुम मुट्ठी भर रेत लेना , हवाओं में फिर रेज़ा रेज़ा बिखरुंगी मैं, बाहों में भर कर तुम फिर तुम मुझे समेट लेना ……
लब ये ख़ामोश रहेंगे
लब ये ख़ामोश रहेंगे ये तो वादा है मेरा कुछ अगर कर दें निगाहें तो ख़फा मत होना|
बस एक ही बात थी
बस एक ही बात थी जो मुक्कम्मल सुनी थी मैंने , वो एक बात जिसे रुक गया वो कहते कहते !
ये अलग बात है
ये अलग बात है की दिखाई न दे मगर शामिल जरूर होता है, खुदकुशी करने वाले का कोई न कोई कातिल जरूर होता है !!❗❗❗
मुस्कुराते पलको पे
मुस्कुराते पलको पे सनम चले आते हैं, आप क्या जानो कहाँ से हमारे गम आते हैं, आज भी उस मोड़ पर खड़े हैं, जहाँ किसी ने कहा था, कि ठहरो हम अभी आते हैं..