उसने पूछा की हमारी चाहत में मर सकते हो, हमने कहा की हम मर गए तो तुम्हें चाहेगा कौन|
Category: लव शायरी
लम्हा सा बना दे
लम्हा सा बना दे मुझे.. रहूँ गुज़र के भी साथ उसके
नादाँ तुम भी
नादाँ तुम भी नही नादाँ हम भी नही मुहब्बत का असर इधर भी है …उधर भी है
रूक गया है
रूक गया है आसमां मेँ चाँद चलते चलते . . . . तुमको अब छत से उतरना चाहिए . . . .
दिल को जो मेरे
दिल को जो मेरे ले गया, उसकी तलाश क्या करूँ जिसने चुराया दिल मेरा, वो तो मेरी नज़र में है |
चुप तुम थे
चुप तुम थे चुप हम भी रहे ना जाने कैसे ये किस्सा आम हो गया…
तुझ को देखे बिना
तुझ को देखे बिना करार ना था, एक ऐसा भी……वक्त गुजरा है..!!
हंसने पे भी
हंसने पे भी आ जाते हैं आँखों में आंसु कुछ लोग मुझे ऐसी दुआ दे कर गये हैं |
मेरी हर एक अदा में
मेरी हर एक अदा में छुपी थी मेरी तमन्ना, तुम ने महसुस ना की ये और बात है, मैने हर दम तेरे ही ख्वाब देखें, मुझे ताबीर ना मिली ये और बात है, मैने जब भी तुझ से बात करनी चाही, मुझे अलफाज़ ना मिले ये और बात है, कुदरत ने लिखा था मुझको तेरी… Continue reading मेरी हर एक अदा में
ग़ज़ब ख़ूबसूरत है
ग़ज़ब ख़ूबसूरत है, तुम्हारा हर अन्दाज़, इश्क़ में जलने का, मुहब्बत में जलाने का..!!